Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन के बावजूद चोरों ने घर मे घुस नकदी समेत लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

नालंदा में लॉकडाउन के बावजूद चोरी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है. बीती रात चोरों ने बिहार थाना क्षेत्र के महल पर मोहल्ले में पुलिस गश्ती को धता बताते हुए सीताराम चौधरी के घर में रखें नगदी जेवरात समेत करीब दो लाख रुपए मूल्य के सामानों को चुरा लिया.

बताया जाता है कि घटना के समय घर के सदस्य दूसरी मंजिल पर सोए हुए थे जबकि चोरी की घटना तीसरी मंजिल पर घटी. इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ले में स्कूल संचालक के घर चोरों ने नगदी जेवरात समेत 15 लाख रुपए मूल्य के सामानों को चुरा लिया था.

वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वे लोग किसी काम से भी बाहर सड़कों पर निकलते हैं तो पुलिस उन पर डंडा बरसाती है. मगर जब पुलिस को अपराधियों पर लगाम लगाने का समय आता है तो वह थाने में दुबके रहते हैं. इसी मोहल्ले में परसों रात भी एक घर में चोरी की घटना घटी थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.