नालंदा : सरकार राशि नहीं मिलने के बावजूद रानीपुर पंचायत में मुखिया ने घूम-घूमकर हर परिवार के बीच मास्क और साबुन का किया वितरण
नालंदा जिला के इस्लामपुर प्रखंड के रानीपुर पंचायत में राज्य सरकार के आदेश के बाद आठ गांव के पंचायत में करीब आठ हजार मास्क और पांच हजार साबुन का वितरण हर परिवार के बीच किया गया.
इस अवसर पर रानीपुर की मुखिया रिंकू देवी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के बाद पूरे पंचायत को सैनिटाइज करवाया गया है. राज्य सरकार के आदेश के बाद पंचायत में मास्क और साबुन का वितरण किया गया है. पंचायत में क्वारेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है, जहां 90 प्रवासियों को रखा गया है. जिन्हें खाने-पीने से लेकर उपचार की व्यवस्था क्वारेंटाइन सेंटर में ही किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक राज सरकार के द्वारा किसी तरह की सरकारी राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है इसके बावजूद पंचायत में मास्क और साबुन का वितरण किया गया है.
वहीं मुखिया प्रतिनिधि अनिल रविदास ने कहा कि मनरेगा के तहत पंचायत के खेतों में मेढ़ बनाने और पईन उड़ाही का कार्य किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों के बीच भी मुख्य प्रतिनिधि के द्वारा मास्क और साबुन का वितरण किया गया. मुखिया रिंकू देवी ने ग्राम वासियों और प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें बिना जरूरी काम के घरों से ना निकले हमेशा मास्क का प्रयोग करें और अपने हाथों को साबुन और सैनिटाइजर से बार-बार धोते रहें तभी हम इस कोरोना रूपी राक्षस से पार पा सकते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.