नालंदा : कार्ड रहने के बावजूद चार वर्षों से नहीं मिल रहा अनाज, ग्रामीणों ने किया हंगामा
नालंदा में बिहारशरीफ प्रखण्ड के महानंदपुर गांव के दर्जनों लाभुकों को पिछले चार वर्षों से कार्ड रहने के बाद भी अनाज नहीं मिल रहा है. लॉकडाउन में गरीबों को अनाज नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा पिछले चार वर्ष पूर्व ही कार्ड दिया गया था. जब वे अनाज लाने जाते है तो डीलर यह कहकर भगा देता है कि उजले कार्ड धारियों को सरकार द्वारा अनाज नहीं दिए जाने का निर्देश दिया गया है. इस कारण हम लोगों को अनाज नहीं मिल रहा है. जबकि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है और गरीबों का चूल्हा ठंडा पड़ने लगा है. ऐसे में लोगों के समझ दो जून की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
वहीं एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए सभी डीलरों को निर्देश दिया गया है कि जिन किन्ही के पास किसी प्रकार का कार्ड है, उन्हें अनाज उपलब्ध कराएं. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद डीलर पर कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.