नालंदा : दादरी नोयडा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहारशरीफ पहुंचे डेढ़ हजार प्रवासी
नालंदा में मंगलवार को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन दादरी नोएडा से चलकर बिहार शरीफ पहुंची. 24 बोगियों वाली इस स्पेशल ट्रेन से 1500 प्रवासी श्रमिक पहुंचे.
बता दें कि ट्रेन पहुंचते ही जिला प्रशासन द्वारा सभी श्रमिकों का स्वागत किया गया. उसके बाद सोशल डिस्टेंसी का पालन कराकर सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग स्कैनिंग की गई. उसके बाद सभी को खाना के साथ-साथ पानी का बोतल दिया गया, जहां श्रमिकों के चेहरे पर खुशी देखी गई. श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण काम धंधा बंद हो गया और पैसा खत्म हो गया. जिसको लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इसी को लेकर अपने गांव वापस लौटे हैं.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रवासी श्रमिकों को वाहनों से दीपनगर हवाई अड्डा स्थित वाहन कोषांग पहुंचाया गया. जिसके बाद वहां से उनके संबंधित जिले और प्रखंडों में भेजा जाएगा. जहां सभी लोगों की स्क्रीनिंग के बाद बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.