नालंदा : दबंगो ने दलित महिला मुखिया के घर पर चढ़कर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
नालंदा में बिहारशरीफ प्रखण्ड के तुंगी पंचायत के एक दलित महिला मुखिया के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दंबगो ने उनके घर पर चढ़ कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मुखिया और उनके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
मुखिया मंती देवी के पति अनूप मांझी ने बताया कि पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार ने गांव के एक व्यक्ति को इंदिरा आवास दिलाने को कहा. जिसपर उन्होंने पूरी कागजी कार्रवाई के बाद दो माह में आवास दिलाने की बात कही. इसी से नाराज पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार अपने सहयोगी शिवेंद्र कुमार, बब्लू कुमार, विक्की कुमार उनके घर पर चढ़कर लाठी डंडे और लोहे के रड लेकर मुखिया और उनके परिवार के साथ मारपीट करने लगा. इस घटना का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
घटना के बाद मुखिया और उनका पूरा परिवार डरा सहमा है. मुखिया ने इस घटना की लिखित शिकायत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ से लेकर अन्य पदाधिकारियों से कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं उन्होंने एससी-एसटी थाना में भी चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एससी-एसटी थानाध्यक्ष प्रकाश लाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं, जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.