नालंदा : चक्रवात गुलाब का जिले में दिख रहा असर, लगातार हो रही बारिश से कई गांव हुए जलमग्न
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां चक्रवात गुलाब का असर देखने को मिल रहा है. जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
वहीं सकरी व पंचान नदी में आयी अचानक उफान के बाद गिरीयक व कतरीसराय के कई गांव पानी घुस गया है. सकरी नदी में आयी उफान के कारण गिरियक प्रखंड के साईडीह, रुपसपुर, घोसरावां, बिसनपुर, कोयरीबीघा, भदाय एवं कतरीसराय प्रखंड के दरवेशपुरा, पटोरिया, भदोरिया समेत दर्जनों गांव बाढ़ की पानी से घिर गये हैं.
बता दें कि शुक्रवार को कतरीसराय में सीओ तो अन्य जगहों पर डीडीसी स्वयं बाढ़ग्रस्त इलाको की जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ ग्रस्त इलाको में एनडीआरफ की टीम को बुलाने की मांग की. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.