Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन को लेकर सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा

नालंदा में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के छःवें दिन दिन भर सड़को पर कर्फ्यू सा नजारा दिखा. इधर-उधर घूमने वालों पर पुलिस डंडे बरसा रही थी. हालांकि धीरे-धीरे लोग सुधरने लगे हैं और घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं.

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा सुबह छः बजे से लेकर शाम छः बजे तक ही फल सब्जी और किराना के दुकानों को खोलने को लेकर सख्ती से लागू किया जा रहा है. पुलिस ने कल छः बजे के बाद से किराना दुकान खोलने पर दो दुकानदारों को और मस्जिद में कई लोगों के साथ नमाज पढ़ने पर एक मौलवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके पर गोला बनाकर खरीदारी करने का निर्देश दिया गया है.

बाजार समिति के फल मंडी और सब्जी मंडी में भी आज खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के बीच गोला बनाकर ही खरीदारी करते देखा गया. जिस तरह बिहार में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिलते जा रहे हैं, ऐसे में लोगों को लॉकडाउन का पालन अवश्य करना चाहिए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.