नालंदा : मुखिया की दबंगई, भूमि विवाद में घर में घुसकर मारपीट का आरोप
नालंदा जिले में लगातार मुखिया की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहारशरीफ प्रखंड के पचौड़ी पंचायत के लखरामा गांव की है. जहां, मुखिया के द्वारा जमीन के विवाद को लेकर अपने ही परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है.
गौरतलब है कि पचौड़ी पंचायत के मुखिया मिंटू कुमार के ऊपर पड़ोसी को उकसाकर अपने ही मां और भाभी के साथ मारपीट किया गया है. इस घटना में दो महिलायें जख्मी हो गई. जख्मी महिला ममता कुमारी ने बताया कि मुखिया के चुनाव जीतने के बाद लगातार इस इलाके में मुखिया का आतंक बढ़ता जा रहा है. लगातार विवादित जमीन को हड़पने मुखिया की फितरत बन गई है.
बता दें कि मुखिया मिंटू कुमार का अपने ही छोटे भाई का जमीन हड़पने का आरोप है एमएम इसी विवादित जमीन का विरोध करने पर मुखिया एवं मुखिया के गुर्गों के द्वारा अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. यहां तक मुखिया ने अपने मां का हुक्का पानी बंद कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.