Abhi Bharat

नालंदा : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ भाकपा माले ने किया विरोध-प्रदर्शन

नालंदा में शनिवार को देशव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा, इंक्लाबी नौजवान सभा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की नालंदा इकाइयों की ओर से आज भाकपा माले जिला कार्यालय कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ में पेट्रोल -डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि आज केन्द्र की मोदी सरकार किसान-मजदूर, गरीब विरोधी है, हवाई जहाज का ईंधन 22 रुपये लीटर और आम आदमी के उपयोग मे आने वाले वाहनों के लिए डीज़ल-पेट्रोल की कीमत 80 रुपए, हद हो गई पहली बार डीजल ने पेट्रोल को पटकनी दे दी. दुनिया में सबसे ज्यादा पेट्रोलियम पर टैक्स वसूलने वाला देश भारत हो गया.

कार्यक्रम में भाकपा माले बिहारशरीफ प्रभारी सुनील कुमार, जिला कमिटी सदस्य मकसूदन शर्मा, इन्कलाबी नौजवान सभा के जिला सह सचिव रामदेव चौधरी, रामप्रीत केवट, अरूण कुमार व मनोज रविदास आदि शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.