नालंदा : नालंदा कॉलेज में होगी विधान परिषद चुनाव की मतगणना

नालंदा में बिहार विधान परिषद के नालंदा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 7 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से नालंदा कॉलेज स्थित परीक्षा भवन में की जाएगी.

बता दें कि मतगणना के लिए मतगणना हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर दो-दो मतगणना सहायक एवं एक मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा मतगणना कार्य किया जाएगा. मतगणना कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों को समय से काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि मतगणना को लेकर नालंदा कॉलेज परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही आज पास के इलाकों में भी पुलिस बलों की तैनाती रहेगें.

गौरतलब है कि इस चुनाव में जदयू से रीना यादव, लोजपा से नरेश प्रसाद सिंह और राजद से वीरमणि कुमार उर्फ बीरन यादव के अलावे दो निर्दलीय उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अब तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि किसकी नैया पार होगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.