नालंदा : हरनौत और एकंगरसराय में भी कोरोना ने दी दस्तक, जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 39

नालंदा में पिछले 24 घंटा के अंदर तीन नये कोरोना पॉजिटिव युवक मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना रोगियों की संख्या जिला में 39 हो गयी है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को चौथी अपडेट जारी की गई. प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के चार नए मरीज सामने आये हैं, जिनमे दो नालंदा के एकंगरसराय और हरनौत से हैं. इस तरह नगरनौसा, सिलाव, बिहारशरीफ, अस्थावां, राजगीर के बाद अब हरनौत व एकंगरसराय में भी नया कोरोना मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि दिल्ली से आए एकंगरसराय बाजार के 42 वर्षीय और हरनौत के रूपसपुर गांव के 24 वर्षीय दोनों युवक अपने-अपने प्रखंडों में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. जहां से उनकी सैम्पल जांच के लिए गयी थी. वहीं, शुक्रवार को मिला संक्रमित युवक अस्थावां के कैला-फतेहपुर का रहने वाला है. कुछ दिन पहले वह सूरत से आया था.

नये कोरोना रोगी मिलने से इन प्रखंडों के ग्रामीणों में दहशत है. स्वास्थ्य व जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिले में पहले से ही पांच हॉट स्पॉट कंटेंमेंट जोन में हैं. अब तीन और नए स्पॉट भी इसमें शामिल हो गये हैं. राहत की बात यह कि अब तक 39 रोगियों में से 36 रोगी ठीक भी हो चुके हैं. इनमें से राजगीर के करमुबिगहा का युवक अब भी बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर मोहल्ला के क्वारंटाइन सेंटर में है. जबकि, अन्य 35 रोगी ठीक होकर घर वापस आ चुके हैं. इनमें से 18 लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं. राजगीर के युवक की दोबारा कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. रविवार को इसका सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा. अगर ये रिपोर्ट भी निगेटिव आयी तो घर वापस होम क्वारंटाइन पर भेजा जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.