नालंदा : प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर नालंदा कॉलेजिएट में अवैध वसूली की शिकायत, डीएम ने जांच कर कार्रवाई की कही बात
नालंदा में नालंदा कॉलेजिएट में प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली किये जाने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद डीएम ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
बता दें कि नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित कॉलेजिएट प्लस टू के छात्रों की माने तो यहां के विद्यालय प्रशासन के द्वारा गरीब असहाय छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर 300-400 रुपया अवैध उगाही की जा रही है. इतना ही नहीं जिन छात्र से के द्वारा पैसे नहीं दी जा रही है, उन्हें नंबर काट लेने की भी धमकी दी जाती है.
वहीं इस मामला को नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गंभीरता से लिया है और उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा किसी भी विद्यालय में प्रैक्टिकल के नाम पर राशि लेने का निर्धारण नहीं है और यदि इस तरह का कार्य कॉलेजिएट विद्यालय प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है तो यह एक अपराध है. डीएम ने कहा कि इस पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.