Abhi Bharat

नालंदा : राजगीर थानाध्यक्ष के तबादले को रोकने के लिए सड़कों पर उतरे आम जन

नालंदा में राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के तबादला को रोकने के लिए आम नागरिकों द्वारा पुरजोर ताकत झोंकी जा रही है. पहले हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजा गया. इसके बावजूद भी तबादला पर नहीं रुकने पर बुधवार को आम नागरिकों द्वारा शांति मार्च निकाला गया.

बता दें कि शांति मार्च में शामिल लोग थानाध्यक्ष के तबादला को रोकने की मांग करते दिखे. मार्च का नेतृत्व कर रहे लोगों ने बताया कि दो माह पूर्व इंस्पेक्टर दीपक कुमार को राजगीर का थानाध्यक्ष बनाया गया था. दो माह में बालू और शराब माफिया के साथ-साथ अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आम लोगों के बीच पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली का एक नया आयाम दिया था. इनके यहां आने से आम लोग के बीच पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हुआ है. अपराधी इनके नाम से खौफ खाने लगे थे. इसी बीच सोची समझी साजिश के तहत इनका तबादला मुंगेर कर दिया गया.

उनके तबादले की खबर मिलते ही राजगीर की जनता में मायूसी छा गई है. इसके पूर्व हम लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र भेजा था. बावजूद इसके इनका तबादला नहीं रोका गया है. आज हम लोग शांति मार्च निकालकर इनका तबादला रुकवाने की मांग सरकार से कर रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.