नालंदा : गिरियक में सब्जी मंडी लगाने के विवाद में दो गांवों के बीच झड़प, जमकर हुई रोड़ेबाजी
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां सब्जी मंडी लगाने को लेकर दो गांवों के बीच सोमवार को झड़प हो गयी और दोनो तरफ से एक दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की गई. घटना गिरियक थाना क्षेत्र की है.
बताया जाता है कि सोमवार को सब्जी मंडी लगाने के लिए हुए विवाद को लेकर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब गिरियक थाना क्षेत्र के मरकट्टा गांव और कोइरी बीघा गांव के लोग एक दूसरे पर रोड़े बाजी करने लगे. उपद्रवियों ने किसानों की खेत में लगी फसल को भी बर्बाद कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और रोड़ेबाजी कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया. फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. रोड़ेबाजी करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर पुलिस के द्वारा धर पकड़ शुरू कर दी गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.