नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

नालंदा में शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा पहुंचे. सड़क मार्ग से सबसे पहले उनका काफिला बिंद पहुंचा. यहां के बाद वे अस्थावां, रहुई और कतरीसराय भी गए.

बता दें कि पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से नालंदा की सभी नदियां उफान पर हैं. जिरायन, पंचाने और सकरी नदियों के तटबंध कई जगहों पर टूट गये हैं. धान की फसलें डूब गयी हैं. पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. कई इलाकों में तटबंध टूट गए हैं जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है.

मुख्यमंत्री ने बिंद प्रखंड में घूम-घूमकर क्षति का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द टूटे तटबन्धों को मरम्मत करने का निर्देश दिया. अंत में वो सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित इलाका कतरीसराय गए जहां पटोरिया गांव में समीप टूटे तटबंध को भी जल्द से जल्द मरम्मत कर बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता पहुंचाने का आदेश दिया. सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, आयुक्त संजय अग्रवाल, नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.