नालंदा : समाधान यात्रा के तहत रहुई प्रखंड के उफरौल गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नालंदा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान रहुई प्रखंड के सुपासंग पंचायत के उफरौल गांव में आवास योजना क्लस्टर को देखने के बाद मुर्गियाचक गांव पहुंचे.

मुख्यमंत्री ने वहां आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. इस मौके पर लोगों ने उनसे भूमि संबंधी मामलों में अधिकारियों खासकर अंचलाधिकारी पर मनमानी करने और शिकायतों का निपटारा नहीं करने की शिकायत की.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की शिकायत से संबंधित आवेदन को लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद उनका काफिला दूसरे पड़ाव मिर्जापुर के लिए रवाना हुआ. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.