नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर, वैभारगिरी पर्वत पर लगी आग से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर की समीक्षा बैठक
नालंदा में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक कर वैभारगिरी पर्वत पर लगी आग से हुए नुकसान की समीक्षा की. इसके पूर्व उन्होंने आग से नुकसान का हवाई सर्वेक्षण भी किया.
बता दें कि वैभारगिरि पर्वत पर 16 अप्रैल को पहली बार आग की लपटें उठी और उसके बाद 48 घंटों तक आगलगी होते रही. इसके पूर्व वे पर्वत का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान की जानकारी ली. वैभारगिरि पर्वत पर प्रमुख धार्मिक स्थल भी है. वैभारगिरि पर छह जैन मंदिर है. इसमें श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्री महावीर स्वामी, श्री मुनिसुब्रत स्वामी, श्री बासुपूज्य भगवान, श्री धन्नाशाली भद्र एवं श्री गौतम स्वामी जी का मंदिर है. मान्यता है कि तीर्थंकर भगवान श्री महावीर ने चौदह चातुर्मास इस राजगीर नगरी में किये थे.
ऐसे में यह पर्वत श्रृंखला एक प्रमुख धार्मिक स्थल भी है. इसकी धार्मिक और वनस्पतीय महत्ता को देखते हुए आगजनी की घटना के बाद अब सीएम नीतीश कुमार खुद पूरी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम नीतीश एक दिन पहले ही राजगीर जाने वाले थे, लेकिन भीषण गर्मी के कारण उन्होंने अपना दौरा एक दिन के लिए टाल दिया था. उनके साथ कई अधिकारी भी पटना से आये हुए थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.