Abhi Bharat

नालंदा : बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में पुलिस अवर निरीक्षक के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नालंदा में गुरुवार को बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक (2018 बैच) के दीक्षांत परेड समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक की 16 कंपनियों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया.

बता दें कि दीक्षांत परेड में राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी गयी। प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा के प्रति शप दिलाई गई. वहीं मुख्यमंत्री के समक्ष सभी 1582 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने पासिंग आउट परेड किया. विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्ष को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया.

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने दीक्षांत परेड के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष जुडो-कराटे, मोटरसाइकिल स्टंट, आग की लपटों के बीच जंपिंग जैसे खतरनाक स्टंट कर अपनी जाबांजी को प्रदर्शित किया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.