Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से छः सड़कों का उद्घाटन एवं दो पुलों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

नालंदा में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहटा-सरमेरा एसएच-78 के डुमरी-सरमेरा पथान्श, राजगीर बाईपास के उद्घाटन सहित अन्य सड़क/पुल की योजनाओं का शिलान्यास किया.

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित पथ निर्माण विभाग की लगभग 5024 करोड़ लागत की कुल 217 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस क्रम में नालंदा जिला स्थित पथ निर्माण विभाग की छः सड़क योजनाओं का उद्घाटन एवं दो पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. बिहटा-सरमेरा एसएच 78 के डुमरी- सरमेरा पथांश, राजगीर बाईपास, राज्य उच्च पथ संख्या 71 के चैनेज 22.50 किमी से 62.740 किमी तक उन्नयन कार्य, हिलसा-रेड़ी-चिकसौरा-बांसबिगहा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, रामघाट (एनएच-30ए) बेरथू पथ के लच्छूबिगहा से बेरथू तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, सालेपुर-धमौली वाया हडौल-बुधौल-दोसुत पथ के किमी 0.00 से 8.75 में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की योजनाओं का उद्घाटन किया गया. साथ ही हिलसा नूरसराय पथ के 12.92 किलोमीटर में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य एवं चंडी- थरथरी- वेन- छबीलापुर पथ के नौवें किलोमीटर में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य की योजना का शिलान्यास भी किया गया.

इस अवसर पर जिला स्तर से जिला पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल हिलसा/पथ प्रमंडल बिहार शरीफ, एस एच-78 सहित पथ निर्माण विभाग के अन्य अभियंतागण उपस्थित थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.