नालंदा : सांसद आदर्श ग्राम का जायजा लेने केंद्रीय टीम पहुँची बिहारशरीफ, सांसद के साथ की बैठक

नालंदा में स्थानीय सांसद द्वारा गोद लिए गए आदर्श ग्राम में अब तक किए गए विकास के कार्यों की हकीकत को जानने के लिए केंद्रीय जांच टीम पहुंची। जहां टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में सांसद कौशलेंद्र कुमार के साथ बैठकर उनके द्वारा गोद लिए गए सिलाव प्रखंड के नानंद गांव में अब तक के किए गए विकास के कार्यों की जानकारी ली.
इस मौके पर इस सांसद कौशैलेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में ग्रामीण विकास के सचिव अपनी टीम के साथ घूम-घूम कर सांसद आदर्श गांव में किए गए विकास के कार्यो देख रहे हैं, ताकि यहां पर और किसी चीज की जरुरत हो तो उसपर विचार किया जाएगा.
वहीं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रोग्राम ऑफिसर सौरभ भट्टाचार्य ने बताया कि एक गांव के पूर्ण विकास के लिए एक गांव के पूर्ण विकास के लिए भारत सरकार द्वारा सांसद आदर्श ग्राम बनाने का प्लान तैयार किया गया था. जिसमें सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने की बात नहीं थी बल्कि सोशल डेवलपमेंट और विहेवियर चेंज को भी कवर करना था. एक आदर्श ग्राम बाहर से आदर्श ना दिखे बल्कि वहां के ग्रामीणों के व्यवहार में भी बदलाव आए. जब तक ग्रामीणों के दरबार में बदलाव नहीं आएगा तब तक हमें आदर्श गांव का निर्माण नहीं कर सकते.
Comments are closed.