Abhi Bharat

नालंदा : सांसद आदर्श ग्राम का केंद्रीय जांच टीम ने किया निरीक्षण

नालंदा में सिलाव प्रखंड के नानंद गाँव में हुए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिये केंद्रीय दल नानंद गाँव पहुंची. इस टीम में रूलर डेभलपमेंट प्रोग्राम पदाधिकारी सौरभ भट्टाचार्य, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी संजीव कुमार एवं संजय कुमार अग्रवाल शामिल थे. जिन्होंने सांसद के द्वारा गाँव को गोद लेकर की गई विकास कार्य का जायजा लिया.

जायजा ले रहे पदाधिकारी सौरभ भट्टाचार्य ने बताया कि सन 2015 में सांसद आदर्श ग्राम योजना भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने संसदीय क्षेत्र के नानंद और तेलमर गाँव को फेज 1 में गोद लिया था. उन्होंने बताया कि आज हमलोग यहां पर किये गए विकास कार्यों को देखने आए हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि सड़क का कार्य यहाँ पर पर दिख रहा है और गाँव मे सोलर लाइट लगाई गई है, जिसका अवलोकन किया गया है. वे सभी कार्य गाँव मे दिखाई दे रहा है. इस दौरान केंद्रीय टीम के साथ बीडीओ डॉ अंजनी कुमार भी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.