नालंदा : पुलिस पिटाई के विरोध में थोक विक्रताओं ने की आलू-प्याज की बिक्री बंद
नालंदा में बाजार समिति के थोक आलू-प्याज व्यवसायी की सड़क पर हुई पुलिस पिटाई के विरोध में दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया. सभी थोक व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी.
बता दें कि फल-सब्जी आढ़तदार संघ के तत्वावधान में थोक व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया. संघ ने एसडीओ को आवेदन देकर अपने निर्णय और घटना की जानकारी से अवगत करा दिया.
आवेदन में संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार गुपता व सचिव अशोक कुमार ने बताया है कि मंगलवार को व्यवसायी भोला प्रसाद शाम में बाइक से अपने घर कल्याणपुर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में पुलिस कर्मियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. पुलिसिया कार्रवाई से दुकानदारों में भय व्याप्त है. लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि व्यवसायियों का अनुमति पत्र बनाया जा रहा है, जिसके बाद वे लोग दुकान खोल सकेंगे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.