नालंदा : सुसाइड नोट लिख बहनोई पर ब्लैकमेल का आरोप लगा युवती ने की आत्महत्या
नालंदा में करायपरसुराय थाना इलाके के बेरथु गांव में एक युवती ने सुसाइड नोट में अपने बड़े बहनोई पर ब्लैकमेल का आरोप लगा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतका ब्रजेश प्रसाद की 22 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी है. दबे लहजे में परिजनो ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी हिलसा के एक युवक से लव मैरेज की थी. उसके बड़े दामाद की नजर छोटी बेटी पर भी था. किसी तरह उसका फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था. जब-जब युवती की शादी का रिश्ता आया किसी न किसी तरह दामाद रिश्ता तोड़वा डालता था. इससे युवती और घर वाले काफी परेशान थे. गुरुवार को जब घर के सदस्य काम से बाहर निकले तो युवती कमरे में बंद होकर फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पूर्व उसने कागज पर लिखा कि “मैं आत्महत्या कर रही हूं और मेरी मौत के जिम्मेवार मेरी बड़ी बहन के पति है और उसी के कारण कारण मेरे घर वाले भी मुझे मारते पीटते थे इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं.”
वहीं करायपरसुसराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है, परिजन द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें बड़े बहनोई के कारण आत्महत्या की बात लिखी हुई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.