नालंदा : पुलिस सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित

नालंदा में गुरुवार को पुलिस सप्ताह के दौरान नालंदा पुलिस द्वारा लहू हमारा जन सेवा में कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ के रेडक्रॉस भवन में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया. जहां एएसपी अजय कुमार, डीएसपी इमरान परवेज और नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे पुलिस लाइन के करीब 100 जवानों ने रक्तदान किया.
इस मौके पर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पूरे जिले में पुलिस सप्ताह के दौरान जिले में कई कार्यक्रम किये जा रहे है. इसी कड़ी में आज लहू हमारा जन सेवा में कार्यक्रम के तहत रक्तदान किया जा रहा है. रक्तदान महादान है. हमारे दिए हुए रक्त से किसी की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोग अक्सर यह भ्रम पाले हुए रहते है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है, मगर ऐसा नही है. कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान कर सकता है. इससे उनके शरीर में फुर्ती और ताजगी बनी रहती है.
बता दें कि रक्तदान शिविर में बिहारशरीफ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक और रेडक्रॉस के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.