नालंदा : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह के खिलाफ भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर की टिप्पणी

नालंदा में भाजपा कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने से बौखलाए भाजपा नेता कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने जिलाध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए उन्होनें अपने फेसबुक पर लिखा है कि नालंदा जिला में भाजपा की लुटिया डूबाने के लिए जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ही काफी है.
वहीं इस बाबत जब उनसे पूछा गया तो उन्होनें कहा कि पिछले कुछ महीने से जिलाध्यक्ष हमसे आपसी खुन्नस निकाल रहे हैं, जो कार्यकर्ता अब तक पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नही हुए उन्हें कार्यकारिणी में जगह दिया गया है.
उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया उन्होनें कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता द्वारा कार्यकारिणी का चयन किया गया है. इसमें उन्होंने कोई हस्तक्षेप नही किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कौशलेंद्र कुमार के ऊपर पार्टी में गड़बड़ी करने पर निकालने के लिए लिखा गया था. जिसके आलोक में अभी कोई जबाब नही आया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.