नालंदा : डंपर की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, चचेरा भाई जख्मी

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां चंडी थाना अंतर्गत सरमेरा-बिहटा मार्ग पर माधोपुर गांव के समीप डंपर की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई. जबकि, चालक चचेरा भाई जख्मी हो गया.

मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी सुधीर पासवान का 11 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार बताया गया है. वहीं जख्मी युवक विरेश का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. उधर, घटना के बाद चालक डंपर समेत फरार होने में सफल रहा.
जख्मी युवक ने बताया कि वह छोटे भाई के साथ मखदुमपुर से टमाटर की गाछी लेकर बाइक से गांव लौट रहा था. उसी दाैरान माधोपुर के समीप पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दिया. जिससे दोनों सवार सड़क पर गिर गए. इसके बाद चालक, ब्रेक लगाने के बजाय किशोर को डंपर से कुचलते हुए फरार हो गया. शव का टुकड़ा सड़क पर बिखर गया था. मासूम भाई की लाश देख युवक मौके पर दहाड़ रहा था. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.