नालंदा : व्यवसायी के घर लूट की बड़ी वारदात से पहले हथियार कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश

नालंदा में नूरसराय थाना क्षेत्र के संगत पर स्थित व्यवसायी अनुपम कुमार के घर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशो को पुलिस ने घटना को अंजाम देने के पूर्व हथियार और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार बदमाश नूरसराय थाना क्षेत्र के एक बीघा निवासी देवचंद प्रसाद का पुत्र विवेकानंद और श्री प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार हैं. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात्रि दो बदमाश रस्सी के सहारे तीन मंजिला मकान पर चढ़ कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी बीच लोगों की उनपर नजर पड़ गयी और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस को देख बदमाश छत से कूद कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा, छः जिंदा कारतूस, करीब 30 फीट की प्लास्टिक की रस्सी, लोहे की खंती, दो पेचकश और एक मोबाइल सेट बरामद किया गया. पुलिस की सक्रियता के कारण एक बड़ी वारदात को टाला जा सका. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.