नालंदा : लॉकडाउन में बाइक पर बैंक का स्टीकर लगा बेवजह घूम रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
नालंदा में लॉकडाउन के दौरान सड़को पर बेवजह घूमने वाले युवक गलत तरीके से वाहन पास का दुरुपयोग कर रहे हैं. पुलिस के आंख में धूल झोंकने के लिए अपने वाहनों में आवश्यक सेवा का स्टीकर चिपका कर इधर उधर बेवजह घूमते रहते है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को एक युवक को लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर दौरान थानाध्यक्ष ने पकड़ा.
पकड़े जाने पर जब उस युवक से पूछताछ की गयी तो पहले तो वह अपने आप को बैंक का स्टाफ बोल कर ड्यूटी में जाने की बात कही. जब थानाध्यक्ष ने उससे आई कार्ड की मांग की तो वह आईकार्ड देने में असमर्थता जाहिर किया. इसके बाद युवक से जब कड़ाई से पूछताछ की वह अपनी बात बतायी. जिसके बाद युवक को हिरासत में लेकर उसपर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगो में भय उत्पन्न हो सके और लोग लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कर सकें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.