नालंदा : गणेश प्रतिमा अखाड़ा और मोहर्रम जुलूस पर लगी रोक, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय
नालंदा में शुक्रवार को बिहारशरीफ के अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता बिहारशरीफ के एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल और सदर डीएसपी इमरान परवेज ने की.
बता दें कि इस बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए और वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी लोगो ने निर्णय लिया कि इस बारर भगवान गणेश की प्रतिमा अखाड़ा नही निकाली जाएगी और ना ही मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि सिया बोर्ड और सुन्नी बोर्ड ने भी यह निर्देश जारी किया है कि कोरोना काल को देखते हुए इस बार मोहर्रम का जुलूस नही निकाला जाएगा.
वहीं डीएसपी इमरान प्रवेज ने कहा कि यहां के लोग अमन पसंद है और इस बार कोरोना काल मे लोगों का काफी सहयोग मिला है. सभी लोगो ने सरकार का गाइड लाइन का पालन किया है और सभी लोगो ने स्वेच्छा से गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं करने और मुहर्रम जुलूस भी नहीं निकालने का फैसला लिया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.