Abhi Bharat

नालंदा : एचडीएफसी बैंक से रुपए निकाल कर एटीएम में लोड करने जा रहे सीएमएस कर्मियों से 56 लाख रुपए लूट का प्रयास

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिहारशरीफ में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने शहर के अति व्यस्तम इलाका रामचंद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के 56 लाख रुपए लूट लिया. लेकिन गार्ड और लोगों की सतर्कता के कारण रुपए ले जाने में असफल रहे.

घटना के संबंध में सीएमएस कर्मियों ने बताया कि वे बैंक से रुपये लेकर एटीएम में डालने के लिए जा रहे थे. जब वे रुपए लेकर गाड़ी में बैठ रहे थे. इसी बीच पुलिस की वर्दी पहने दो युवक हथियार दिखाकर रुपए का थैला छिनने लगे. इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई होने लगी तब तक पीछे से आ रहे गार्ड ने जब गोली चलाने लगा तब अपराधी रुपये छोड़कर हवा में फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के एसपी नीलेश कुमार मौके पर पहुंच सीएमएस कर्मियों से पूछ ताछ कर छापेमारी में जुट गए हैं. एसपी ने बताया कि सीएमएस के कर्मियों द्वारा एटीएमए में रुपए डालने के लिए एचडीएफसी बैंक से करीब 56 लाख रुपए लेकर वाहन में बैठने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने लूट का प्रयास किया. फिलवक्त, पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज लेकर अपराधियों की तलाश में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.