नालंदा : एएनएम, आशा कार्यकर्त्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्क्रीनिंग कार्य का किया बहिष्कार, सैम्पल जांच कराने की मांग की
नालंदा में सोमवार को एएनएम, आशा कार्यकर्त्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्क्रीनिंग कार्य का बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया. सभी ने अपनी सैम्पल जांच कराने की मांग को लेकर अस्पताल में प्रदर्शन किया.
बता दें कि बिहारशरीफ पीएचसी प्रभारी चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्क में आए सभी अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों व आशा और आंगनवाड़ी सेविकाओं में कोरोना सैंपल जांच के लिए होड़ सी मच गई है. आलम यह हो गया है कि चिकित्सक के संपर्क में आए हर कोई अपनी जांच कराना चाह रहे हैं. इसी को लेकर आज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में जांच कराने पहुंची एएनएम को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. सिविल सर्जन ने पहले अधिकारियों के सैंपल जांच को लेने का निर्देश दिया है. इस कारण यह लोग जब अपना सैंपल देने बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंची तो सैंपल ले रहे कर्मियों ने सैंपल लेने से इनकार कर दिया. इससे सभी एएनएम स्वास्थ्य कर्मी प्रदर्शन करने लगी और ऐसे माहौल में ड्यूटी पर नही जाने को बोल रही हैं.
वहीं बिहार शरीफ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल नहीं लेना है. ऐसा जिला अधिकारी का निर्देश है. अभी सिर्फ पीएचसी और सदर प्रखंड के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के ही सैंपल जांच में भेजे जाने हैं. इसके बाद यदि जरूरत पड़ने पर अन्य कर्मियों का सैंपल लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.