नालंदा : प्रेम-विवाह से नाराज पिता ने बेटे और बहू समेत समधी के साथ मारपीट कर किया घायल

नालंदा में एक युवक की अपनी प्रेमिका के साथ प्रेम-विवाह करना महंगा पड़ गया. प्रेम-विवाह से नाराज युवक के पिता ने पुत्र और बहू के साथ-साथ समधी (कन्या के पिता) को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के सालूगंज मोहल्ले की है. जख्मी मनोज कुमार यादव, उनके दामाद शेखपुरा के गिरिंडा चौक निवासी आशीष कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जबकि मामूली रूप से जख्मी दूल्हन का इलाज निजी क्लिनिक में हुआ.

बताया जाता है कि युवक ने बुधवार की रात मणिराम अखाड़ा पर युवती से प्रेम विवाह रचाया था. शादी में वधू पक्ष के परिवार मौजूद थे. दुल्हे के पिता नवल यादव को सुबह में शादी की जानकारी मिली तो वह अपने सहयोगियों के साथ समधी के घर आ गए और मारपीट कर सभी को जख्मी कर दिया. पीड़ित मनोज कुमार ने एफआईआर का आवेदन थाने में दिया है. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
जख्मी आशीष ने बताया कि उसका तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों को इसकी भनक लग चुकी थी. वह युवती के माता-पिता से बात कर, शादी के लिए राजी कर लिया, लेकिन उसके घर वाले शादी को राजी नहीं थे. इस कारण अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ उसने शादी रचाई. जिससे आक्रोशित होकर पिता ने मारपीट की. वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.