Abhi Bharat

नालंदा : मारपीट के आरोपित बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने एसपी आवास का किया घेराव

नालंदा में मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव मारपीट के आरोपित बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एसपी आवास का घेराव कर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया.

ग्रामीणों का कहना है कि उनलोगों का बाजार बिहारशरीफ पड़ता है. बिहारशरीफ से लौटने के दौरान रामजीचक गांव के कुछ बदमाशों द्वारा अक्सर लूटपाट, मारपीट , गाली गलौज और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है. गत 2 सितंबर को तिउरी गांव निवासी राहुल कुमार जब काम कर घर लौट रहा था, तभी रामजीचक गांव के आधा दर्जन भर बदमाश उसके साथ लूटपाट करने लगे, जिसका विरोध करने पर मारपीट कियागया. इसके बाद जब कुछ ग्रामीण समझाने पहुचे तब मंतोष उर्फ गौतम कुमार, गनौरी प्रसाद के साथ मारपीट कर दिया. उसी रात बदमाशों के खिलाफ बिहार थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है, मगर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

ग्रामीणों ने एसपी आवास का घेराव करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है. वहीं सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को कार्रवाई व सुरक्षा का भरोसा दिलाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उस रास्ते में पुलिस की पैदल गस्ती रहेगी साथ ही समय-समय पर सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष भी वहां गश्ती करेंगे, ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सकें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.