Abhi Bharat

नालंदा : महिला से छेड़खानी की शिकायत पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोग सड़क पर उतरे, जमकर काटा बवाल

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां रविवार को महिला के साथ छेड़खानी, लूटपाट और मारपीट की थाने में लिखित शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बिहटा सरमेरा मार्ग को सोसंदी गांव के समीप जाम कर जमकर बवाल काटा. सड़क जाम के कारण घंटों इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा.

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि हरनौत थाना इलाके के एक गांव की महिला से पिछले 22 अप्रैल को बाजार आते समय रास्ते में मनचलों द्वारा छेड़छाड़, मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसकी शिकायत करने जब वे लोग थाना गए तो हरनौत थानाध्यक्ष ने महिला थाना जाकर मामला दर्ज करने की बात कही, जब वे लोग महिला थाना पहुंचे तो महिला थानाध्यक्ष ने स्थानीय थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट लिखाने को कहा. इस थाने से उस थाने जाते-जाते ग्रामीण परेशान होकर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया. इसके बाद वरीय अधिकारी की पहल पर हरनौत थाना में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन मामला दर्ज किए जाने के तीन दिनों बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे मनचलों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ग्रामीणों की मांग है कि उक्त स्थल पर एक पुलिस पिकेट बनाया जाए जिससे आम जन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर उग्र ग्रामीण शांत हुए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.