नालंदा : मतगणना की सारी तैयारियां पूरी, दो केंद्रों पर होगी मतों की गिनती
नालंदा में कल होने वाले विधान सभा चुनाव मतगणना की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कोविड-19 को देखते हुए इस बार दो जगहों पर मतगणना की जाएगी. जिसके तहत नालंदा कॉलेज और सोगरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. नालंदा कॉलेज में जहां 5 विधान सभा क्षेत्रो के मतों की गिनती होगी वहीं सोगरा कॉलेज में 2 विधान सभा क्षेत्रों के मतों की गिनती की जाएगी.
जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की व्यापक तैयारियां की गई है. दोनों केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है, जो वज्र गृह की सुरक्षा में मुस्तैदी से दिन रात लगे हुए हैं. वहीं हर आने-जाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर में जाने की इजाजत नहीं दी गई है.
नालंदा के डीपीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया कि मतों की गिनती के लिए प्रत्येक विधान सभा में सात-सैट टेबल के दो भाग कर 14 टेबल बनाए गए हैं. वहीं मतगणना कार्य को देखने के लिए बड़े-बड़े एलईडी टीवी भी लगाए गए हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.