नालंदा : मरीज की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में किया हंगामा, कंपाउंडर पर इलाज कराने का आरोप
नालंदा में गुरुवार को लहेरी थाना इलाके के अस्पताल चौक भैंसासुर के समीप एक निजी क्लीनिक में भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.
बिंद थाना क्षेत्र के लालू विगहा निवासी मृतक के चाचा ने बताया कि दो दिन पूर्व वह अपने भतीजा गणेश बिंद को इलाज के लिए क्लिनिक में भर्ती कराया था. मरीज में सुधार भी होना शुरू हो गया था. गुरुवार को डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर इलाज कर रहा था. उसी दौरान अचानक उसकी मौत हो गई.
वहीं क्लिनिक के संचालक डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व मरीज को भर्ती कराया गया था सेहत में सुधार भी हो रही थी. आज सुबह अचानक मरीज के शरीर का तापमान बढ़ने लगा. संभवत कार्डियक अटैक के कारण मरीज की मौत हो गई है. मौत के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. जिससे क्लिनिक के आस पास भीड़ इकट्ठा हो गयी.
बताया जाता है कि मृतक दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़े थे. मृतक का तीन साल और एक साल के दो बेटे हैं. मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि किसी ने इस संबध में लिखित शिकायत नहीं किया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.