नालंदा : सड़क हादसे में रोजगार सेवक की मौत के बाद सहकर्मियों ने शोक सभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि
नालंदा के चंडी थाना इलाके में कल हुए सड़क हादसे में अरौत और सिरनामा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक कृष्ण नंदन कुमार की मृत्यु के बाद आज बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ जिला इकाई द्वारा बिहारशरीफ के मनरेगा भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए कामना की.
वहीं संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 10 लाख और परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी दे. उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.