नालंदा : पति से अनबन के बाद महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, घर में हो रहा था ससुर का ब्रह्मभोज

नालंदा जिले के बेन थाना इलाके के मैजरा गांव में पति से मामूली विवाद को लेकर हुए अनबन में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका रज्जू पासवान की 25 वर्षिया पत्नी सविता देवी है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 12 दिन पहले मृतका के ससुर बिरजू पासवान की मौत हो गई थी. आज ब्रह्मभोज था घर के सभी सदस्य काम में व्यस्त थे. इसी दौरान वह बाजार जाने के बहाने घर से निकल गई और रास्ते में जहर खा ली, देर शाम जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजन खोज बीन करने लगे तो वह रास्ते में बेहोशी की हालत में मिली. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घर में मातम के माहौल में एक और मौत होने से कोहराम मच गया.
वहीं बेन थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मायके और ससुराल वाले लोग जहर खाकर आत्महत्या की बात बता रहे है. महिला ने जहर क्यों खाई इसका परिजन कोई ठोस कारण नहीं बता रहे हैं, शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.