नालंदा : बाइक चोरी पर नकेल की कार्रवाई हुई तेज, डीएसपी ने पीड़ितों के साथ की बैठक
नालंदा में अब बाइक चोरो की खैर नहीं. पुलिस ने बाइक चोरी रोकने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अब बाइक चोरी के केस को अनुसंधानकर्ता तेजी से जांच करेंगे. इसमें लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.
बता दें कि गुरुवार को सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने नगर थाना में सभी अनुंधानकर्ता अधिकारी और पीड़ितों के साथ बैठक की. डीएसपी ने सभी पीड़ितों को अनुसंधान कर उनकी बाइक की खोजबीन और चोरों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने थानेदार और केस के आईओ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डीएसपी ने बताया कि किसी भी हाल में शहर से बाइक चोरी की घटना को रोकनी है. इसके लिए पुलिस महीने भर से पसीना बहा रही थी. जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है. आएदिन चोर गिरोह का खुलासा कर पुलिस गिरफ्तारी और बरामदगी कर रही है. (प्राण राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.