नालंदा : एसटीईटी परीक्षा रद्द किए जाने पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल बजाकर जताया विरोध
नालंदा में एसटीईटी परीक्षा रद्द किए जाने और अन्य शैक्षणिक समस्याओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नालंदा कॉलेज में बजेगा ढोल खुलेगी पोल कार्यक्रम के तहत ढोल बजा कर अपना विरोध जताया.
इस मौके पर छात्र संघ के सदस्य नंदन कुमार ने कहा कि सरकार गलत तरीके से एसटीइटी की परीक्षा रद्द कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. राज्य सरकार द्वारा यह काम शिक्षा माफियाओं के इशारे पर किया गया है. हम लोग शिक्षा माफियाओं पर जल्द से जल्द करवाई और एसटीईटी का रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग करते हैं. अगर, हम लोगों की मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो हम लोग आगे और आंदोलन करेंगे. वहीं संघ के विभाग संयोजक गोपाल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान निजी विद्यालय की मनमानी तथा छात्रों के रूम रेंट जैसी समस्याओं को भी जल्द से जल्द समाधान करें, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार छात्र तीन माह का किराया देने में अपनी असमर्थता जाहिर कर रहे हैं.
मौके पर सोनू कुमार, नगर मंत्री ललन कुमार, नगर सह मंत्री कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, नगर प्रमुख आर्य सिंह कुशवाहा, नागमणि, यशराज, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार व बलवीर कुमार आदि मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.