नालंदा : सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का दिख रहा अद्भुत नजारा, सैनिटाइज होकर लोग खरीद रहें सब्जी

नालंदा में लोगों के बीच सोशल डिस्टेसिंग को बरकार रखने के उद्देश्य से चंडी बाजार में सब्जी की दुकानों को स्थानीय स्वयंसेवी संस्था की मदद से सड़को पर से हटाकर बापू उच्च विद्यालय के मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना आसान हो गया है.
बता दें कि जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर बीडीओ विशाल आनंद ने सड़क पर लगने वाली सब्जी दुकानों को शिफ्ट कराने का निर्देश जीविका के बीपीएम को दिया था. स्वयंसेवी संस्था वीरेंद्र एडुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट ने इसमें सहयोग कर रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में ट्रस्ट के 16 स्वयं सेवक सुबह एवं अपराह्न में मदद कर रहे हैं. ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सुमन एवं जीविका के बीपीएम इस पर प्रत्येक दिन नजर रख रहे हैं. स्वयं सेवक ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज कराकर ही मैदान में प्रवेश करने देते हैं.

कोरोना के योद्धा स्वयं सेवकों में मनोज कुमार सिन्हा, शैलेंद्र सिंह, नरेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद सिपाही, पंकज कुमार, दीपक विश्वकर्मा, गुड्डू महतो, अनुज कुमार, बबलू कुमार, रिशु कुमार, रजनीश कुमार, मुन्ना कुमार, विजय कुमार, जुदागी चौधरी, बबलू मिस्त्री, राजू माथुर एवं अशोक कुमार आदि शामिल हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.