Abhi Bharat

नालंदा : झाड़फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित महिला की गयी जान

नालंदा में चंडी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में गुरुवार की रात सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. मृतका उपेंद्र जमादार की 55 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती रात्रि करीब 1 से 2 बजे के बीच पार्वती देवी खटिया पर अकेले सोई हुई थी. तभी जहरीले सांप ने डस लिया. इसके बाद अचानक महिला नींद से जाग उठी और दर्द से कराहने लगी. सर्पदंश के बाद घर वाले झाड़-फूंक करवाने में लगे जिसके कारण महिला की तबियत और बिगड़ने लगी. तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में घर वालों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में आने के क्रम में महिला की मौत हो गई.

इधर घर वाले ने सांप को पकड़ कर लाठी डंडे से मार दिया. चंडी थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि सर्पदंश से महिला की मौत की सूचना मिली है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.