Abhi Bharat

नालंदा : बिहारशरीफ में ब्रांडेड कंपनी के भारी मात्रा में नकली सामान बरामद, तेल से लेकर आशीर्वाद आटा तक किया जाता था पैकिंग

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां सोहसराय थाना क्षेत्र के पानी टंकी के समीप ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक मकान में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद को बरामद किया है.

कंपनी के अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि बिहार शरीफ सहित जिले के आसपास के क्षेत्रों में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर आज सोहसराय पानी टंकी के समीप स्वर्गीय शंकर प्रसाद के मकान में छापेमारी की गई जहां से भारी मात्रा में नकली नवरत्न, शांति आंवला, निहार, डाबर, हार्पिक, आशीर्वाद आटा समेत अन्य सामान को बरामद किया है. हालांकि छापेमारी के पूर्व ही संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा.

कंपनी के अधिकारी ने मकान मालिक के पुत्र सौरभ कुमार और उसके सहयोगी इस्लामपुर थाना इलाके के गोलापुर निवासी राजू चौधरी के खिलाफ आवेदन दिया है. थाने के महज चंद कदमों पर नकली प्रोडक्ट का उत्पादन कर बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था. इसको पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी. छापेमारी टीम में आपूर्ति निरीक्षक दीपक कुमार, एएसआई सुभाष कुमार, मो शाहदुल्ला, मजाज अहमद, शाहजाद पुलिस बल के जवान टुनटुन के अलावे कई लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.