Abhi Bharat

नालंदा : मद्य निषेध विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा में 42 नकलची धरायें, एक सेंटर से मिले 37 नकलची, ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद

नालंदा में केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को आठ केंद्रों पर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही पद पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा ली गई. परीक्षा बिहारशरीफ के आरपीएस स्कूल कचहरी-मकनपुर, किसान कॉलेज, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, सदर आलम मेमोरियल स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं आदर्श प्लस टू हाई स्कूल में ली गई.

परीक्षा के दौरान पुलिस की सक्रियता से 42 नकलचियों को पकड़ा गया. इनके पास से ब्लू टूथ डिवाइस भी बरामद किया गया है, जबकि आरपीएस स्कूल के सेंटर से एक साथ 37 परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया. इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है. इनमें 36 युवक वहीं एक युवती भी शामिल है. इस संदर्भ में सभी से पूछताछ चल रही है. एक साथ 37 परीक्षार्थियों के पकड़े जाने की सूचना पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि पुलिस की सक्रियता से एक साथ इतने बड़े नकलची को पकड़ा गया है.

पांच स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इतनी बड़ी चूक कैसे हुई है इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा. प्रत्येक केंद्रों पर एक ऑब्जर्वर सहित तीन मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. परीक्षा के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की गई. बावजूद एक साथ एक ही सेंटर पर 37 नकलचियों का पकड़ा जाना कहीं न कहीं सवालियां निशाना खड़ा कर रहा है. वहीं एक बड़े गिरोह की आशंका भी जाहिर हो रही है, जो मोटी रकम लेकर परीक्षा में मदद करता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.