नालंदा : कालाबजारी को जा रहे 40 बोरा पीडीएस अनाज के साथ दो गिरफ्तार

नालंदा से बड़ी खबर है. जहां लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने पीडीएस के अनाज को बेचने जा रहे 40 बोरा अनाज के साथ पिकअप चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना बिहार थाना के महलपर मोहल्ला की है.
बताया जाता है कि बिहारशरीफ़ के खंदकपर से एक पिकअप 40 बोरा पीडीएस का अनाज लेकर महलपर बेचने के लिए निकला. इसी दौरान पुलिस गश्ती में निकले बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पिकअप को रोककर जांच की तो उसपर लड़ा अनाज पीडीएस का निकला. पूछताछ से पता चला कि उसकी कालाबजारी हेतु ले जाया जा रहा था.

जिसके बाद पुलिस ने अनाज को जब्त करते गए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और इसकी सूचना आपूर्ति पदाधिकारी को दी. फिलहाल जिला प्रशासन इस मामले में जांच में जुट गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.