नालंदा : नदी में डूबकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत, कपड़ा धोने मां के साथ पहुंची थी बच्ची

नालंदा में दीपनगर थाना इलाके के प्रयागपुर वैरोटी गांव में कपड़ा धोने के लिए मां के साथ बच्ची की मौत नदी में डूबकर हो गयी. मृतका लगन मांझी की 10 वर्षीया पुत्री जावो कुमारी है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि जब उसकी मां कपड़ा धो रही थी इसी बीच वह शौच के बाद हाथ पैर धो रही थी. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. पास खड़ी मां बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूद गयी बच्ची और मां को डूबता देख ग्रामीण नदी में कूद कर दोनों को बचाने का प्रयास करने लगे. किसी तरह ग्रामीणों ने महिला को बचा लिया मगर बच्ची डूब गयी. करीब एक घण्टे बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद नदी से बच्ची के शव को निकाला गया.

शव मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है, आपदा के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि जल्द दे दी जायेगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.