मुजफ्फरपुर : लूटी गई बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, पिस्टल व देसी कट्टा बरामद

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां लूट की वारदात को अंजाम देने वाला तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूटी गई बाइक के साथ-साथ एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया है.

बता दें कि बुधवार को सिटी एसपी राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते दिनों जिले के सदर थाना क्षेत्र में हथियार का भय दिखाकर अज्ञात अपराधियों ने होंडा साइन मोटरसाइकिल छीन ली थी. जांच के क्रम में सदर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को लुटी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.
वहीं तलाशी के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.