Abhi Bharat

मुजफ्फरपुर : निगरानी की टीम ने उद्योग विभाग के विस्तार पदाधिकारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को उद्योग विभाग के विस्तार पदाधिकारी को निगरानी विभाग की टीम ने घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, जिला उद्योग केंद्र बेला में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग विभाग के विस्तार पदाधिकारी हरीश कुमार घूस ले रहें थे. जहां निगरानी विभाग की पटना टीम ने छापेमारी करते हुए उन्हें 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय कुमार पांडेय ने बताया कि करजाडीह के नीतीश चंद्र रंजन नामक व्यक्ति ने विस्तार पदाधिकारी द्वारा उद्यमी योजना की दूसरी राशि की किस्त देने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी उसने निगरानी विभाग में शिकायत की गई थी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपए देने की जो योजना है, उसके तहत पहली किस्त दे दी गई थी. दूसरी किस्त के एवज में घूस मांगी जा रही थी. जिसका सत्यापन किया गया, जिसके बाद रंगे हाथ 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हरीश कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.