मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सावन के तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
दीपक कुमार तिवारी
मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ मन्दिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पहुँचने लगा है. रविवार को बाबा के भक्तो से पूरा एन एच 77 पटा रहा.
सावन की तीसारी सोमवारी को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ की नगरी में काफी भीड़ उमड़ेगी. रविवार को बाबा के भक्तों से पूरा एनएच-77 पटा रहा. हर ओर सिर्फ केसरिया रंग दिखाई व बोलबम का जयघोष सुनाई दे रहा था. पहलेजा से पवित्र गंगा जल बाबा गरीबनाथ पर चढ़ाने के निकला कांवरियों का जत्था धीरे-धीरे बाबा नगरी पहुंचने लगा है. बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है.., बाबा नगरिया दूर है पर जाना जरूर है.. आदि नारों का जयघोष करते हुए कांवरिया बाबा की भक्ति में डूब आगे बढ़ रहे थे.
वहीं कांवरियों के स्वागत व सुविधा के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं. जिनमें बड़ों के साथ बच्चे भी कांवरियों की सेवा में लीन रहे. सेवा के प्रति बच्चों में ज्यादा उत्साह देखने को मिला. उधर, डीजे पर बज रहे बाबा के भजनों पर कांवरिया अपनी थकान को भूल डांस करने में लीन थे. वहीं, आरबीटीएस कॉलेज से लेकर सरैयागंज तक कांवरिया पथ में प्रसाद, खिलौने के साथ शृंगार प्रसाधन की दुकानें सजने लगी है.
Comments are closed.