मुजफ्फरपुर : तीन लाख का इनामी कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर चढ़ा पुलिस हत्थे, अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन और संपत्ति का हुआ खुलासा
मुजफ्फरपुर || बिहार एसटीएफ, मुजफ्फरपुर पुलिस और बगहा पुलिस की संयुक्त करवाई में मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से ये सफलता मिली. पुलिस ने मौके से कई सामान बरामद किया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद चुन्नू ठाकुर को मुजफ्फरपुर लाया गया. जहां पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर पर भी छापेमारी की गई. जहां से हथियार, नकद रुपए, बहुत सारे एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन सहित अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति के कागजात बरामद हुए.
बता दें की गिरफ्तार अपराधी चुन्नू ठाकुर के ऊपर पुलिस ने तीन लाख का इनाम रखा था. वहीं एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि चुन्नू ठाकुर के घर पर छापेमारी के दौरान बहुत सारे कागजात मिले है, जिससे इसके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन और संपत्ति का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी सभी संपत्तियों को सीज कर सरकार के हवाले किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. साथ हीं इससे जुड़े लोगों की भी छानबीन की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.